हरिद्वार की बेटी कनक करेगी उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम-19 की कप्तानी

हरिद्वार। हरिद्वार की एक और बेटी खेल की दुनिया में आगे बढ़ रही है। उत्तराखंड महिला क्रिकेट अंडर-19 टीम की कप्तानी का मौका इस बार रावली महदूद की कनक टूपरानियां को मिला है। बचपन से ही प्रतिभा की धनी कनक ने क्रिकेट के शुरूआती गुर नवोदय नगर स्थित ऑक्सफोर्ड कॉलेज एकेडमी में सीखे। कनक के कोच अनुराग जैन बताते हैं कि कनक शुरू से ही क्रिकेट को समर्पित रही है। जोश,जज्बे के साथ उनकी तकनीक भी बेहद शानदार है। कनक की सफलता दूसरी बालिकाओं के लिए प्रेरणा है, कम संसाधन के बावजूद मेहनत,परिश्रम से अपनी मंजिल को कैसे पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूरी एकेडमी के साथ पूरा क्षेत्र, शहर,जिला कनक पर गर्व महसूस कर रहा है। अनुराग ने कनक की सफलता का श्रेय कनक के माता-पिता को दिया है। उन्होंने बताया की कनक के पिता ने विपरीत परिस्थितियों में भी कनक को खेलने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया है।