हरिद्वार के लिए एनडीआएफ और एसडीआरएफ की पांच टीमें पहुंची

हरिद्वार। हरिद्वार के हालात को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। गुरुवार को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की पांच और टीमें यहां पहुंच। जबकि इससे पहले दो-दो टीमें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की लक्सर और रुड़की में तैनात कर दी गई है। 35 सदस्यों की एक टीम हरिद्वार तहसील क्षेत्र है। इसके अलावा छह सदस्यों की एक टीम हरिद्वार शहर के लिए रखी गई है।जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने राहत और बचाव कार्यों में जिला प्रशासन के सहयोग के लिए सेना के अधिग्रहण के लिए बीईजी रुड़की को बुलाया है। डीएम ने राहत-बचाव कार्यों का निरीक्षण भी किया। भोजन, पानी आदि की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर 37 पंप सेट स्थापित कर जल की निकासी की जा रही है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने आवश्यकता के मद्देनजर अतिरिक्त 04 पम्पसेट को लिया है। बताया कि अभी तक 148 परिवारों को 4.33 लाख रुपये, 145 परिवारों को गृह अनुदान धनराशि 14.97 लाख रुपये समेत 20.36 लाख रुपये की धनराशि दी है।

शेयर करें..