02/05/2023
हरिद्वार जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ ने दिया स्वैच्छिक त्याग पत्र

हरिद्वार। जिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर अपने पद से त्याग देने की इच्छा जाहिर की है। मंगलवार को बाल रोग विशेषज्ञ ने अपने स्वैच्छिक त्याग पत्र को जिला अस्पताल प्रबंधन को सौंप दिया। पहले से ही चिकित्सकों की कमी की मार झेल रहे जिला अस्पताल को एक और चिकित्सक ने छोड़ने की इच्छा जाहिर की है। डॉ. शशिकांत ने बताया कि वह स्वास्थ्य संबंधि समस्याओं के चलते स्वैच्छिक त्याग पत्र दिया है। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. सीपी त्रिपाठी ने बताया कि स्वैच्छिक त्याग पत्र मिला है जिसको शासन को भेजा जाएगा।