पुरानी गंगनहर से मिला महिला का शव
रुडकी। क्षेत्र के मेहवड़ कलां पुल के पास पुरानी गंगनहर से करीब 32 वर्षीय एक महिला का शव पानी मे तैरते हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बहार निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार को मेहवड़ कला पुल के पास पुरानी गंगनहर में लोगों ने 32 वर्षीय एक महिला का शव पानी में तैरता हुआ देखा। लोगों ने महिला के शव तैरने की जानकारी कलियर पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची ओर गोताखोरों की मदद से महिला के शव को पुरानी गंगनहर से बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर जमा भीड़ से महिला की शिनाख्त के प्रयास की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया मेहवड़ पुल के पास पुरानी गंगनहर से एक महिला का शव मिला है। मौके पर मौजूद लोगों से महिला के शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है। महिला के शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। महिला के शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।