Haridwar ।। चार अप्रैल को होगा श्री शिलगुर महाराज बरांश का शाही स्नान

हरिद्वार।  जौनसार बावर क्षेत्र के आराध्य कुलदेवता श्री शिलगुर बिजट महाराज का शाही स्नान 4 अप्रैल को हरकी पैड़ी पर होगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। जौरसार बावर के तीर्थ पुरोहित कन्हैया मल ने जानकारी देते हुए बताया कि जौनसार बावर के लोगों के आराध्य कुलदेवता बिजट महाराज के प्रत्येक 12 वर्ष में 2 चरणों में होने वाली शाही स्नान यात्रा क्रम के पहले चरण में 4 अप्रैल को यात्रा सिमोग (खत विशायल) मन्दिर से हरिद्वार पहुंचेगी।

जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन सम्मिलित होंगे। कन्हैया मल ने बताया कि वर्षो से आयोजित किए जा रहे बरांश शाही स्नान के पहले चरण में अप्रैल में हरिद्वार एवं दूसरे चरण में जून में शिलगुर महाराज बरांश के मूल स्थान चूढ़धार हिमाचल प्रदेश में 16 दिनों की पैदल यात्रा का आयोजन किया जाता है।

यात्रा मार्गों में निर्धारित पड़ावो पर स्वंयसेवको द्वारा ही श्रद्धालुओं के खाने – पीने व विश्राम आदि की व्यवस्था भी की जाती है। उन्होंने कहा कि जोनसार बावर क्षेत्र के सैकड़ों लोग हरिद्वार में नौकरी व दूसरे व्यवसाय कर रहे हैं।

हरिद्वार में निवास कर रहे जोनसार बावर क्षेत्र के लोगों के सहयोग से शाही स्नान यात्रा में सम्मिलित होने वाले लोगों का हरिद्वार की सीमा पर स्वागत एवं रात्रि प्रवास व भोजन भण्डारे की व्यवस्था हरकी पैड़ी के समीप धर्मशाला में की गयी है।

RNS/DHNN


Exit mobile version