हरेला पर्व को लेकर सिविल जज ने ली बैठक

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के निर्देश पर शुक्रवार को सिविल जज अलका ने हरेला पर्व को लेकर शिक्षकों, पुलिस प्रशासन सहित अधिवक्ताओं की बैठक ली। बैठक में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीनगर अलका ने उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला पर तहसील परिसर सहित नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्य अर्जुन सिंह भण्डारी, श्रीनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश चन्द्र जोशी, संरक्षक बार एसोसिएशन अनूपश्री पांथरी, तहसीलदार धीरज सिंह राणा, एसआई अजय रमन,जीजीआई श्रीनगर के प्रधानाचार्य एसएस मेहरा, आभा कठैत, सुभाष कुमार, पूनम हटवाल, सचिन ब्रह्मानंद भट्ट, देवी प्रसाद खरे एडवोकेट, सुधीर उनियाल, प्रदीप मैठाणी सहित आदि मौजूद रहें।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version