गढ़वाल विवि देगा छात्रों को एक और अवसर

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की यूजी एवं पीजी कक्षाओं के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 19 सितंबर से प्रस्तावित हैं। इसको लेकर विवि स्तर से तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। किसी कारणवश इन परीक्षाओं में शामिल न हो पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विवि ने कोविड-19 की स्थिति सामान्य होने पर विशेष अवसर देने का निर्णय लिया है। विवि के इस निर्णय से कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों सहित अन्य राज्यों से जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे उनको विशेष लाभ मिलेगा। विवि के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 की महामारी को देखते हुए यूजीसी के संशोधित दिशा-निर्देशों के तहत विवि ने यह निर्णय लिया है कि जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाएंगे, ऐसे छूटे हुए छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं विवि द्वारा कोविड-19 की स्थिति सामान्य होने पर यथाशीघ्र पुन: आयोजित की जाएंगी। यह सुविधा केवल सत्र 2019-20 की अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष अवसर के रूप में प्रभावी रहेगी। बता दें कि विवि द्वारा कोरोना महामारी बढऩे के दौरान कराई जा रही परीक्षाओं को लेकर छात्र नेताओं में भी रोष है। छात्र नेताओं की ओर से विवि से बार-बार परीक्षाएं आयोजित न कराए जाने की मांग की जा रही है।


Exit mobile version