हरक बोले मुझे बदनाम करने को फैला रहे अफवाह

देहरादून। मैं भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता हूं और पार्टी को दोबारा सत्ता में लाने के लिए पार्टी के साथ खड़ा हूँ। मैं ना कांग्रेस में जा रहा ना भाजपा छोड़ रहा हूं। सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहें मेरी छवि खराब करने को चलाई जा रही हैं। खासकर पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री ने एक वीडियो व बयान जारी कर ये बात कही।
उन्होंने कहा कि मैं भी अन्य नेताओं की तरह पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर व्यस्त हूं। हम इस कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाना चाहते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे संबंध में जो मिथक प्रचारित किया जा रहा है, वो अत्यंत घृणित एवं निंदनीय है। कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के उत्तराखण्ड आगमन से कांग्रेस पार्टी बौखला गयी है और हताश वश ऐसे भ्रामक दुष्प्रचार कर रही है। कहा कि वे प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहै है और आगे भी करते रहेंगे।