हंसी प्रहरी ने स्वीकारा मेयर का प्रस्ताव

हरिद्वार। हंसी प्रहरी ने महापौर अनीता शर्मा के आवास के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। महापौर ने हंसी के सामने पांडेवाला में इकोनॉमिक वीकर सेक्शन के लिए बनाए गए आवासों में से एक आवास रहने के लिए देने का प्रस्ताव रखा था। बातचीत में हंसी ने बताया कि उनके पास कई स्वयंसेवी संगठनों के अलावा सरकार से भी आवास के लिए कई प्रस्ताव आए, लेकिन उसमें सबसे अच्छा प्रस्ताव महापौर का लगा। डबल एमए कर चुकी हंसी प्रहरी ने आखिरकार हरिद्वार महापौर अनीता शर्मा से मिले आवास के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। हंसी का ये भी कहना है कि अगर उन्हें महापौर के स्तर से स्थाई तौर पर आवास आवंटित हो जाता है तो वह उसे सहर्ष स्वीकार करेंगी। इस संबंध में संवाददाता के फोन के माध्यम से हंसी की महापौर अनीता शर्मा से बात हुई, जिस पर महापौर ने उन्हें लेने के लिए अपने निजी सहायक को गाड़ी के साथ बस अड्डे पर भेजा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version