हंस अस्पताल में मनोरंजन कर वरिष्ठ नागरिकों का किया जा रहा इलाज
पौड़ी(आरएनएस)। हंस अस्पताल चमोलीसैंण में वरिष्ठ नागरिक मरीजों की सेवा और सम्मान के साथ साथ अब अस्पताल की पेशेंट केयर टीम रोजाना संध्याकाल में आरती भजन व गढ़वाल की संस्कृति को याद करके हारमोनियम व ढोलक वाद्ययंत्रों से मरीजों का मनोरंजन कर रही है। सेफ्टी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मनोरंजन कार्यक्रम का उद्देश्य मरीजों को अस्पताल में एक घर जैंसे माहौल की अनुभूति देना है। दूर दराज के गांव में ऐंसे बुजुर्ग मरीज हैं जिनकी देखभाल व उन्हें अस्पताल में ले जाने वाला कोई नहीं है। ऐंसे बुजुर्ग व असहाय मरीजों को हंस अस्पताल द्वारा बनाए गए वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य विभाग में लाया जाता है और सभी तरह के उपचार के साथ साथ अस्पताल की पेशेंट केयर टीम दीपक चौहान, नीरज गुसाईं व दिनेश रावत के द्वारा बोनफायर संध्या आरती, भजन, कीर्तन व गढ़वाली लोकगीतों के द्वारा उनका मनोरंजन भी किया जाता है, जिससे उनको घर जैसा माहौल मिल सके।