Uttarakhand Vidhan Sabha Election । पौड़ी सीट पर 20 से अधिक दावेदार, हुआ एक अनार सौ बीमार वाला हाल

पौड़ी (हि.स.) : जिला मुख्यालय की विधानसभा सीट पौड़ी इस बार भी आरक्षित रहेगी। आरक्षित होने का इस सीट का यह आखिरी मौका है। लिहाजा इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के 20 से अधिक उम्मीदवारों ने अपनी अपनी दावेदारी की है। इस सूची में लंबी फेहरिस्त कांग्रेस की है। कांग्रेस के 14 तो भाजपा के आठ नेताओं ने अपनी दावेदारी मजबूती के साथ रखी है।

दरअसल, कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली पौड़ी विधानसभा सीट पर वर्ष 2017 में भाजपा ने जीत का श्रीगणेश किया। इसके पहले 2002 से लेकर 2012 तक इस सीट पर भाजपा जीत दर्ज नहीं कर पाई। यहां तक कि भाजपा एक बार यहां से निर्दलीय उम्मीदवार से भी हार गई। वो भी मात्र 11 वोटों से।

आरक्षित विधानसभा सीट पौड़ी में कांग्रेस व भाजपा में कई दावेदार है। खास बात यह है कि पौड़ी के मौजूदा विधायक मुकेश कोली के खिलाफ भी इस बार पांच से अधिक दावेदार हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस बार मौजूदा विधायक को ही टिकट मिलता है या भाजपा किसी अन्य दावेदार को मैदान में उतारती है।

उधर, कांग्रेस से 15 दावेदारों ने टिकट के लिए अपनी दावेदारी ठोकी है। भाजपा से मौजूदा विधायक मुकेश कोली के साथ ही प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार पोरी, गणेश चंद्रा, सविता सिंह, राकेश गौरशाली ने अपनी दावेदारी ठोकी है।

दूसरी ओर, कांग्रेस से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नवलकिशोर, तामेश्वर आर्य, डा.ऋतु सिंह, वीरप्रताप सिंह, जगदीश चंद्रा, सुंदरलाल मुयाल, विनोद दनोशी, हर्षलाल, केशवानंद आर्य, गौरव सागर, अरूणा कुमार ने अपनी दावेदारी की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version