हैंडलूम की दुकान में आग लगने से सामान जलकर राख

देहरादून। राजधानी देहरादून के बालावाला क्षेत्र में मुख्य बाजार की एक हैंडलूम की दुकान में अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरा मच गई। आनन-फानन में घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई, मगर फायर ब्रिगेड की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही हैंडलूम की दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर से ही आग की लपटों को आसानी से देखा जा सकता था. अभी फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।  आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!