01/03/2022
हल्द्वानी में दो युवकों ने फांसी लगाकर जान दी
हल्द्वानी। मुखानी व राजपुरा में दो युवकों ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मुखानी हिम्मतपुर हरिपुर नायक निवासी आर्मी से सेवानिवृत्त मदन सिंह का छोटा बेटा पंकज सिंह (25) रविवार शाम घर से दिल्ली जाने की बात कहकर निकला था। सुबह परिजनों को उसका शव घर के समीप भरतपुर में एक पेड़ से लटका मिला। युवक गुरुग्राम के एक होटल में काम करता था। वह दस दिन पहले ही घर आया था। वहीं राजपुरा में शुभांकित (29) पुत्र प्रमोद कुमार ने बीते रविवार रात घर में फांसी लगाकर जान दे दी। युवक की चार माह पहले शादी हुई थी। लामाचौड़ चौकी प्रभारी भूपाल रामपौरी व एसएसआई तारा सिंह राणा ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिए हैं।