हादसे में मौत में मामले में आरोपी टैंकर चालक पर केस

काशीपुर(आरएनएस)। टक्कर मारकर पैदल जा रहे युवक की मृत्यु कारित करने के आरोप में मृतक के पिता ने टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम परमानंदपुर निवासी लियाकत ने कहा है कि दो दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे उसका पुत्र फिरोज (21 वर्ष) परमानंदपुर रोड से सामान लेकर पैदल वापस लौट रहा था। इसी दौरान बेकाबू गति से आ रहे टैंकर संख्या (जीजे12 बीटी 8783) के चालक ने फिरोज को पीछे से टक्कर मार दी। काफी दूर तक घिसटने के कारण फिरोज गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए ऋषिकेश स्थित एम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। तहरीर पर पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version