हादसे में घायल 11वीं की छात्रा की मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)।   एक माह पूर्व किच्छा क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल कक्षा 11वीं की छात्रा ने रविवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार, देवरिया निवासी 16 वर्षीय भावना इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। 19 जुलाई को किच्छा क्षेत्र में उसे एक अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी थी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसका उपचार रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। रविवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रक्षाबंधन पर्व से ठीक एक दिन पहले उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।