कोविड महामारी के कारण फेफड़ों के स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आई
देहरादून। फेफड़ों को बचाए रखने के लिए धूम्रपान सेबचना जरूरी है। कोविड महामारी के कारण फेफड़ों के स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आई है। जिससे कई रोगियों में सांस की तकलीफ और सीओपीडी जैसी बीमारी हो रही है।
यह बात विश्व सीओपीडी दिवस पर दून अस्पताल की ओपीडी बिल्डिंग में हुई कार्यशाला में कही गई। रेस्पिरेटरी मेडिसिन विंग में मरीजों के लिए जागरूकता कार्यक्रम और मुफ्त स्पिरोमेट्री शिविर का आयोजन किया गया है। एचओडी डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने कहा कि विश्व सीओपीडी दिवस का आयोजन दुनिया भर में स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों और सीओपीडी रोगी समूहों के सहयोग से किया जाता है। इसका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना, ज्ञान साझा करना और दुनिया भर में ओपीडी के बोझ को कम करनेके तरीकों पर चर्चा करना है।
विश्व सीओपीडी दिवस के लिए इस वर्षका विषय आपके फेफड़े जीवन के लिए रहा। उन्होंने कहा कि धूम्रपान से सीओपीडी और फेफड़ों का कैंसर होता है। सीओपीडी से हर साल लाखों लोगों की मौत होती है। किसी भी स्तर पर धूम्रपान बंद करने से जान बचाई जा सकती है। सीओपीडी में रोगी खांसी, थूक उत्पादन, सांस की तकलीफ और गिरते स्वास्थ्य से पीड़ित होते हैं। इनमें से किसी भी लक्षण को नजर अंदाज न करें और अपने डॉक्टर से सलाह लें।