जिम ट्रेनर मौत मामले में पुलिस के हाथ लगे वीडियो के सबूत

रुड़की(आरएनएस)।  जिम ट्रेनर की मौत के मामले की जांच में नया मोड़ आया है। पुलिस को प्रकरण से जुड़ी एक वीडियो फुटेज मिली है। जिसमें स्कूटी पर मृतक का चाचा दिख रहा है। आसपास तीन-चार लोग भी मौजूद है। पुलिस का दावा है कि ये वीडियो महत्वपूर्ण सबूत है। 25 अगस्त को उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम को सोहलपुर गाड़ा निवासी जिम ट्रेनर वसीम उर्फ मोनू के संबंध में गोकशी की सूचना मिली थी। सूचना थी कि वसीम सफेद रंग की स्कूटी पर एक कट्टे में प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहा है। स्क्वायड का दावा है कि वसीम टीम को देखकर स्कूटी लेकर वहां से भागा था। अनियंत्रित होकर तभी वसीम स्कूटी से गिर पड़ा और पुलिस पकड़ से बचने के लिए तालाब में कूद गया था। कुछ मिनट बाद तालाब में डूबकर वसीम की मौत हो गई थी। जबकि मृतक के परिजनों ने दावा किया था कि वसीम की स्क्वायड टीम ने बेरहमी से पिटाई की थी। इसके बाद तालाब से अगले दिन सुबह वसीम का शव बरामद किया था।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version