खाने में प्याज परोसने को लेकर कांवड़ियों ने काटा हंगामा

हरिद्वार(आरएनएस)।  शनिवार देर रात सोनीपत हरियाणा से आए कांवड़ियों का एक दल रेस्टोरेंट पर खाना खाने पहुंचा था। खाना खाने के दौरान कांवड़ियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप लगाया कि खाने में प्याज का इस्तेमाल किया गया है। देखते ही देखते मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। इधर, रेस्टोरेंट स्वामी ने प्याज का इस्तेमाल न करने की बात कहते हुए कांवड़ियों को शांत करना चाहा लेकिन वे शांत नहीं हुए। हंगामे की खबर मिलने पर जोनल प्रभारी सीओ अनिल जोशी, कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी, चौकी प्रभारी संजीत कंडारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर भी कांवड़ियों का हंगामा जारी रहा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version