ज्ञानवापी के शिवलिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिन्दू पक्ष

एएसआई सर्वे के बाद बड़ा कदम

नई दिल्ली (आरएनएस)। ज्ञानवापी में मंदिर होने की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग यानी एएसआई की रिपोर्ट के बाद हिन्दू पक्ष ने नई याचिका दाखिल कर दी है. हिन्दू पक्ष ने कथित शिवलिंग की पूजा को लेकर शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है. वज़ूखाने में शिवलिंग जैसी संरचना मिलने के बाद से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वो जगह सील है. अब हिंदू पक्ष का कहना है कि कोर्ट एएसआई के डीजी को निर्देश दे कि शिवलिंग के आसपास की दीवार को हटाया जाए और शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए बिना इस वैज्ञानिक सर्वे को अंजाम दिया जाए. दिल्ली ज्ञानवापी परिसर में मिली शिवलिंग जैसी सरंचना के वैज्ञानिक सर्वे की मांग को लेकर हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
ज्ञानवापी में मस्जिद की जगह पर मंदिर होने की 1500 से ज्यादा पन्नों की रिपोर्ट हाल ही में एएसआई ने वाराणसी कोर्ट को सौंपी है. इसमें 859 से ज्यादा पन्नों में मंदिर से जुड़े भग्नवाशेषों का जिक्र किया गया है. इसमें 32 ऐसे सबूत दिए गए हैं, जो वहां मंदिर ध्वस्त करके मस्जिद बनाए जाने की बात कहते हैं. एएसआई रिपोर्ट में एक ऐसा पत्थर मिलने की बात भी कही गई है, जिसमें औरंगजेब के शासनकाल में मंदिर को तोडऩे का आदेश साफ तौर पर उल्लिखित है.

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!