गुटखा व्यापारी के गोदाम पर छापामारी कर जब्त किया लाखों का माल

हरिद्वार।  राज्य जीएसटी विभाग की टीम ने ज्वालापुर के गुटखा व्यापारी के गोदाम पर छापामारी कर लाखों रूपए का सामान जब्त किया है। एसजीएसटी की कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। कर चोरी कर माल लाए जाने की सूचना पर एसजीएसटी की ज्वाइंट कमिश्नर सुनीता पांडे के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ ज्वालापुर स्थित एक गुटखा व्यापारी के गोदाम पर छामापारी कर बिल आदि दिखाने को कहा गया। लेकिन व्यापारी बिल नहीं दिखा पाया। इस पर एक ट्रक माल जब्त कर लिया गया। जबकि व्यापारी का कहना है कि देर रात होने की वजह से बिल उपलब्ध नहीं हो पाया है। कंपनी से बिल आते ही विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा। एसजीएसटी की ज्वाइंट कमिश्नर सुनीता पांडे ने बताया कि टैक्स चोरी की सूचना पर कार्रवाई की गयी है। व्यापारी के बिल नहीं दिखा पाने पर माल को जब्त कर लिया गया है। जब्त किए गए माल का आकलन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।