
नई टिहरी(आरएनएस)। कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने जाखणीधार क्षेत्र और जिला मुख्यालय पर जनसंपर्क कर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि देश में परिवर्तन की बयार चल रही है, इसलिए टिहरी के लोग भी इसके साक्षी बनें। जाखणीधार में चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गुनसोला ने डबल इंजन सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जमकर हमला बोला। कहा कि पूरे क्षेत्र में अस्पतालों, स्कूलों की दुर्दशा बनी हुई है। टिहरी बांध विस्थापितों और प्रभावितों के हक छीन लिए गए हैं। यही नहीं बांध निर्माण कंपनियों में यहां के लोगों को हटाया जा रहा है, जबकि टीएचडीसी में बाहरी लोगों को नौकरी मिल रही है। केंद्रीय मंत्री की कोरी घोषणा के बाद भी डैम टॉप से 24 घंटे आवागमन की छूट नहीं मिली।