12/09/2020
लमगड़ा पुलिस ने साईबर सैल की मदद से गुमशुदा महिला को बरेली से बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
अल्मोड़ा। दिनांक 09.09.2020 को थाना लमगड़ा में चंदन सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी सूरी तहसील जैंती थाना लमगड़ा द्वारा अपनी पुत्री पूजा देवी पत्नी भूपाल सिंह निवासी आराखेत जैंती लमगड़ा के बिना बताये घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी। उक्त सम्बन्ध में चौकी प्रभारी जैंती गौरव जोशी द्वारा मिलने के सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन व पूछताछ किया गया साथ ही साईबर सैल अल्मोड़ा की मदद से लोकेशन पता करने के उपरान्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.09.2020 को चंदपुर बिचपुरी बरेली से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। अपनी पुत्री को पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।