गुलदार प्रभावित इलाकों में लोगों को जागरूक करेगा वन विभाग

रुद्रप्रयाग। गुलदार प्रभावित इलाकों में अब वन विभाग लोगों को पूरी तरह जागरूक कर उन्हें सुरक्षित रहने के तरीके बताएगा। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार की कब चहलकदमी होगी इसका पता नहीं लगाया जा सकता है किंतु वन विभाग विशेष योजना तैयार कर रहा है ताकि कैमरे लगाकर समय समय पर गुलदारों की चहलकदमी पर निगरानी रखी जा सके। एक अक्तूबर से वन विभाग वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह को लेकर विशेष तौर पर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को जागरूक करेगी। गांव-गांव में बैठक, गोष्ठी तो होंगी ही साथ में ऐसे सुझाव मांगे जाएंगे जिनसे लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर सके। वन विभाग का प्रयास है कि बढ़ती गुलदार और अन्य जंगली जानवरों की घटनाओं में कमी आए। रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के डीएफओ अभिमन्यु ने बताया कि इस बार वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह में विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से अधिक सुझाव लेगा। गुलदार प्रभावित इलाकों को चिन्हित करते हुए यहां विशेष कैमरे लगाएं जाएंगे ताकि गुलदारों की चहलकदमी पर निगरानी रखी जा सके। ग्रामीणों को सर्तक करते हुए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!