प्रतिकर न मिलने से ग्रामीणों में लोनिवि के खिलाफ रोष

नई टिहरी। माजफ घोल्डानी मोटर मार्ग के लिये लोनिवि द्वारा अधिग्रहण की गई भूमि का काश्तकारों को तीन वर्ष बाद भी मुआवजा नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों का कहना कि इस संबंध कई बार लोनिवि के अधिकारियों से मुआवजे की मांग की गई है, लेकिन प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिल पाया। माजफ गांव के ग्रामीण रविन्द्र सिंह ने बताया कि माजफ घोल्डानी सड़क मार्ग का निर्माण लोनिवि द्वारा वर्ष 2019 में किया गया था। सड़क निर्माण के दौरान अधिकांश ग्रामीणों की भूमि अधिग्रहण की गई थी, जिनका आज तक ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। बताया इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से अवगत करवाया गया। साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर पूर्व में ग्रामीणों द्वारा उक्त पूर्व मोटर मार्ग को अवरुद्ध भी किया गया, लेकिन हर बार लोनिवि के अधिकारी ग्रामीणों को जल्द मुआवजा देने की बात कहकर गुमराह करते रहे हैं। प्रतिकर न मिलने से ग्रामीणों में लोनिवि के खिलाफ रोष बना है। ग्रामीण कीर्ति सिंह, यशपाल सिंह, भगवान सिंह, महिपाल सिंह,कलम सिंह,भरत सिंह, राकेश सिंह, बुद्धि सिंह, विनोद सिंह आदि ने कहा कि यदि उन्हें जल्द उनकी भूमि का प्रतिकर नहीं मिलता है,तो ग्रामीण सड़क मार्ग को अवरुद्व कर देंगे,जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी लोनिवि की होगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!