24/08/2020
गुलदार ने 25 मुर्गियां मारी

नैनीताल। घिरोली गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है। यहां गुलदार ने मुर्गीबाड़े में घुसकर 25 मुर्गियां मार डाली। क्षेत्रवासियों ने प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। जानकारी के अनुसार घिरोली गांव निवासी दिनेश चंद्र ने घर के समीप ही मुर्गीबाड़ा बनाया है। उन्होंने यहां 25 मुर्गियां पाली थीं। शनिवार देर रात बाड़े में एकाएक गुलदार घुस आया। बाड़े की जाली तोडक़र गुलदार ने यहां 25 मुर्गियां मार दीं। इसके बाद घटना की सूचना पशुपालन विभाग को दी गई। क्षेत्रवासियों ने प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।