12/04/2025
गुलदार ने चार बकरियों को बनाया निवाला

पौड़ी(आरएनएस)। कोट ब्लाक के सिराला गांव में गुलदार के एक ग्रामीण के चार बकरियों को निवाला बना दिया है। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी है। वन क्षेत्राधिकारी नागदेव पौड़ी रेंज दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि कोट ब्लाक के सिराला गांव निवासी मुयंबर सिंह के गांव की छानी की गोशाला में लकड़ियों की जालीनुमा दरवाजा था। जिसमें एक छेद था, जिसके सहारे गुलदार ने दरवाजा हटाकर बकरियों को निवाला बनाया है। बताया कि चार बकरियों के पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि प्रभावित ग्रामीणों को जल्द ही पशुहानि का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।