गुलदार की खाल पर बैठकर देते थे आशीर्वाद, पहुंच गए जेल

पिथौरागढ़। वन विभाग और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से मडखडायत पंचायत के महादेव मंदिर के महंत को गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार कर लिया है, हम आपको बता दें कि महंत इसी खाल पर बैठकर भक्तों को ज्ञान की बातें दिया करता था, जब महंत की गिरफ्तारी हुई तो उसने अपना नाम चंदन गिरी बताया और उसके पास से टीम को दो मीटर लंबी गुलदार की खाल बरामद हुई है, वन विभाग और एसओजी की टीम महंत से पूछताछ में जुट गए हैं।

पिथौरागढ़ जनपद के प्रभागीय वन अधिकारी विनय भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलदार की खाल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ लाख से अधिक की है, जिसकी सूचना उनको मिली और उनकी टीम ने मडखडायत के पंचायत के महादेव मंदिर से महंत चंदन गिरी को खाल के साथ गिरफ्तार किया, जिसमें वह बैठकर मंदिर आने वाले भक्तों को आशीर्वाद दिया करते थे।

जब वन विभाग और एसओजी ने महंत चंदन गिरी से खाल के बारे में पूछताछ की तो उसने कहा कि उसको यह खाल मंदिर में आने वाला कोई भक्त दे गया है। भार्गव ने बताया कि रेंजर पिथौरागढ़ दिनेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है, जिसमें प्रभारी थानाध्यक्ष गोविंद रौतेला, एसओजी टीम के प्रभारी चंद्र प्रकाश पांडे, वन दरोगा बृजेश विश्वकर्मा उप निरीक्षक नरेंद्र अधिकारी समेत पूरी टीम मौजूद थी।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version