सुकौली में मृत मिले युवक के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश
पिथौरागढ़। सितंबर माह में सुकौली गांव में मृत मिले युवक की मौत के मामले की अब मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाएगी। वन विभाग की मांग पर जिलाधिकारी ने बुधवार को मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश जारी कर दिए। मढ़ेगांव निवासी युवक भूपेंद्र सिंह 21 सितंबर को सुकौली क्षेत्र में मृत पाया गया था। उसके शरीर पर जंगली जानवरों के खाए जाने के निशान मिले थे। भूपेंद्र का पोस्टमार्टम कराया गया था। भूपेंद्र के जंगली जानवर के हमले में मारे जाने की सूचना वन विभाग को देते हुए परिजनों ने मुआवजे की मांग की थी, लेकिन वन विभाग ने युवक के विक्षिप्त होने की चर्चाओं के आधार पर मुआवजा स्वीकृत नहीं किया। युवक को मुआवजा नहीं मिलने पर कांग्रेस ने दो बार वन विभाग के समक्ष प्रदर्शन किया। इसके बाद वन विभाग ने भूपेंद्र की मौत की मजिस्ट्रेटी जांच कराए जाने की मांग जिलाधिकारी से की थी। जिलाधिकारी ने इस मांग पर बुधवार को मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश जारी किए। जांच का जिम्मा एसडीएम सदर को सौंपा गया है। जिलाधिकारी ने जांच पूरी कर रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराने को कहा है।