03/01/2023
कांग्रेस के डीडीहाट जिला अध्यक्ष मनोहर टोलिया का हुआ स्वागत
पिथौरागढ़। कांग्रेस के संगठिक जिले डीडीहाट के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मनोहर टोलिया का यहां कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में टोलिया ने कहा सभी कार्यकर्ता आगामी चुनाव को लेकर जमीनी स्तर से कार्य करें। बैठक में प्रदेश सचिव राजेंद्र बोरा, वरिष्ठ कांग्रेसी गणेश कन्याल, उदय सिंह मेहता, जि.पं. सदस्य बंशीधर भट्ट, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव हिमांशु चुफाल, दिवाकर पांगती, ललित भंडारी, सभासद कवींद्र शाही, बिक्रम देउपा, गिरधर बोरा, गोपाल खड़ायत, अंशु कन्याल,प्रकाश बोरा,गोविंद कन्याल, गुलाब बोरा, कमला पंचपाल, हंसा, कविता,नीमा, छात्रसंघ अध्यक्ष अजय अवस्थी, पिंकी सामन्त, राहुल खड़ायत, अंजलि कन्याल, डिम्पल मेहता समेत अनेक तल्लाजोहार एवं गोरिछाल के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।