गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग

नई टिहरी(आरएनएस)।  देवप्रयाग में डीएम टिहरी मयूर दीक्षित के अध्यक्षता में पहली बार तहसील दिवस प्रस्तावित था। जिसे देखते बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता पहुंचे थे। डीएम के न पहुंचने पर एसडीएम सोनिया पंत ने समस्या सुनीं। बैठक में प्रमुख रूप से नगर और निकटवर्ती गांवों में गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग की गयी। वहीं, ऑल वेदर रोड निर्माण से क्षतिग्रस्त मार्गों को बनवाने, क्षेत्र में जलापूर्ति ठीक करने मामले रखे गए। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में आ रही दिक्कतों को भी रखा गया। निवर्तमान पालिका अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल ने देवप्रयाग नगर में भू-स्वामित्व, सीएचसी में पर्याप्त सुविधा नहीं होने, नगर में बढ़ते आवारा पशुओं का मामला रखा। छात्र नेता नवीन कुमार ने डिग्री कॉलेज के रास्तों पर गुलदार से सुरक्षा दिये जाने की मांग की।


Exit mobile version