गुलदार की दहशत में जीने को मजबूर शहरवासी
पौड़ी। शहर में गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। शहर के शिवकुटी, गडोली क्षेत्रों में आए दिन गुलदार दिखने से शहरवासी दहशत में जीने को मजबूर है। हालांकि वन विभाग इन क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रहा है लेकिन इसके बाद भी शहरवासी गुलदार की दहशत में जीने को मजबूर है। पौड़ी के शिक्षा विभाग के पास शिवकुटी मोहल्ले में एक साथ दो गुलदार दिखने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिसके बाद हरकत में आते हुए डीएम ने अफसरो की बैठक बुलाते आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही विधायक राजकुमार पोरी, डीएम डा.आशीष चौहान, नगरपालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने गुलदार प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश अफसरो को दिए थे। जिसके बाद गुलदार प्रभावित क्षेत्र में झाडियों का कटान व वाहनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं, बीते मंगलवार की देर शाम को चंदोला राई में गुलदार ने 4 साल की एक बच्ची को हमला कर घायल कर दिया था। यहां पर भी ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। चंदोला राई की ग्राम प्रधान संगीता देवी ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाते हुए ग्रामीणों को गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग उठाई है। इधर, पौड़ी नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में टीम लगातार गश्त कर रही है। शहर के गडोली व तमलाग गांव में गुलदार पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाया है।