ट्रक ड्राइवरों की सहारा बनी पौड़ी पुलिस

पौड़ी। कोरोना काल मे मिशन हौसला के तहत पौड़ी पुलिस द्वारा आम जनता को हर संभव मदद पहुंचाने के अनेकों प्रयास कर रही है। वही ऐसा ही एक प्रयास थाना सतपुली में देखने को मिला है। जंहा पर आज महिला पुलिस कर्मियों रश्मि भण्डारी व दीप शिखा द्वारा थाने के मेस से ट्रक ड्राइवरों के लिये फ़ूड पैकेट तैयार किये गए और फ़ूड पैकेट्स को पुलिस कर्मियों द्वारा सतपुली चैक पोस्ट पर बद्रीनाथ- कोटद्वार रोड पर चल रहे ट्रक ड्राइवरो को वितरित किया । थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की कोरोना कफ्र्यू में सडक़ किनारे सभी ढाबे बंद है और ट्रक ड्राइवर आपदा की इस घड़ी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जो आवश्यक जरूरत के समान को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसपोर्ट कर रहे हैं। ओर उनके प्रयासों से ही हम सभी को आवश्यक सामान समय पर प्राप्त हो पा रहा है। कोरोना कफ्र्यू के कारण से उनकी भोजन की व्यवस्था भी नही हो पा रही है। इसलिये आज थाना मेस से ट्रक ड्राइवर्स के लिये फ़ूड पैकेट तैयार कर वितरित किये गए है। बताया कि आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।

मिशन हौसला के तहत जरूरतमंदों तक पहुंच रही पुलिस
कोरोना महामारी से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन डयूटी करने के साथ ही जरूरतमंदों की मदद करने के साथ ही होमआइसोलेशन में रहने वाले लोगों का हालचाल भी जान रहे है। जरूरतमंदों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए एसएसपी ने सभी थाने व चौकियों में कम्युनिटी बास्केट बनाए है। इन कम्युनिटी बास्केट में लोग भी जरूरतमंदों के लिए खूब मदद कर रहे है। चौकी प्रभारी पाबौ सूरत शर्मा इन दिनों अपने क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंदों की सेवा करने में लगे हुए है। अपने थानाक्षेत्र में कई किमी दूर स्थित गांवों में वे खुद पैदल जाकर जरूरतमंदों को रसद सामग्री दे रहे है। इसी के तहत उन्होंने पाबौ, तेडी, बिसल्ड, रलथम, पोखरी, खतगड़ आदि गांवों में जरूरतमंदों को सामग्री देने के साथ ही होमआइसोलेशन में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को लेकर जागरूक भी किया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version