लोहाघाट में गुलदार के हमले में सरपंच घायल

चम्पावत। विकासखंड लोहाघाट के काफली-मल्ला खतेड़ा मार्ग में गुलदार ने बाइक सवार पर हमला कर दिया। जिसमें बाइक सवार घायल हो गया। गनीमत रही बाइक सवार ने हिम्मत का काम लेते हुए किसी तरह जान बचाई।
बाइक चालक दीवान राम (36) पुत्र प्रताप राम बुधवार रात को अपने पीछे सरपंच चंद्रकांत (55) पुत्र ईश्वरी दत्त निवासी काफली को बैठाकर काफली की ओर आ रहे थे। अचानक अडारकोला बैंड के पास घात लगाकर बैठे गुलदार ने पीछे बैठे चंद्रकांत पर हमला कर दिया और चंद्रकांत के घुटनों और हाथ पर पंजे मार दिया। गनीमत रही चालक दीवान ने साहस का परिचय देते हुए बाइक को तेज रफ्तार से दौड़ा दिया। जिससे गुलदार उनका पीछा नहीं कर पाया। गुरुवार को दोनों ने उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में आकर अपना उपचार करवाया। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने और मुआवजा देने की मांग की।


Exit mobile version