बीडीसी सदस्य ने लगाया जनप्रतिनिधियों पर फर्जी राशन कार्ड बनाने का आरोप

चम्पावत। मछियाड़ क्षेत्र पंचायत सदस्य ने डीएम को ज्ञापन भेजकर जनप्रतिनिधियों पर फर्जी राशन कार्ड बनाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। बीडीसी सदस्य पुष्पा देवी का कहना है कि कुछ दिनों पूर्व कुछ ग्रामीणों ने विकास कार्यों के लिए प्रतिनिधि की ओर से फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया था। जो सरासर झूठ है। कुछ राजनैतिक व्यक्तियों की ओर से उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। कहना है कि वह इस समय टनकपुर में रह रही हैं। उन्होंने विकासकार्यों की देखरेख के लिए प्रतिनिधि को नियुक्त किया है। इसकी जानकारी उन्होंने पहले ही खंड कार्यालय में दे दी थी। कहा कि आधिकारिक कार्यों में प्रतिनिधि का कोई हस्तक्षेप नहीं है। जो लोग उन पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने चुनाव से पूर्व ग्राम प्रधान रहते हुए ग्राम सभा में प्रस्ताव पास किए बिना ही कई लोगों के फर्जी राशनकार्ड बनाकर ऑनलाइन करा दिए हैं। उन्होंने डीएम से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है, जिससे पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version