गुलदार के आतंक से द्यांगण के ग्रामीणों में दहशत
बागेश्वर। जिला मुख्याल से लगे द्यांगण गांव में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। उन्होंने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्राम प्रधान दीपा कठायत का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उनके गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है। वह दिन-दहाड़े गांव में धमक रहा है और लोगों के घरों के आसपास मंडरा रहा है। पूर्व में भी उनके गांव में गुलदार ने एक मासूम को अपना निवाला बना लिया था। गांव में गुलदार की आवक बढऩे से लोग भयभीत हैं। अब कुछ दिनों बाद खेतीबाड़ी का काम शुरू हो जाएगा। ऐसे में खेती किसानी भी प्रभावित होगी। उन्होंने डीएफओ को ज्ञापन सौंपकर गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है। मांग करने वालों में पूरन रावल, नरोंद्र सिंह, उमेश सिंह, प्रताप रौतेला, लाल सिंह आदि शामिल थे। इधर डीएफओ बीएस शाही ने आश्वस्त किया कि गांव में गश्त बढ़ाई जाएगी। गुलदार को पकडऩे के लिए पिंजड़ा भी लगाया जाएगा।