गुलदार के बिल्ली पर हमला करने का नजारा सीसीटीवी कैमरे कैद
नैनीताल। नैनीताल के दर्शनीय स्थल चिडिय़ाघर के समीप इन दिनों रोजाना गुलदार के दिखाई दे रहा है। यहां कभी पालतू कुत्ते तो कभी बिल्ली पर हमला करते हुए गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया शाम होते ही गुलदार सडक़ पर दिखाई देता है। इससे क्षेत्र में भय का माहौल बना है। जानकारी के अनुसार जू मार्ग निवासी चंदन अधिकारी के घर में घुसकर गुलदार ने बिल्ली पर हमला करने का नजारा सोमवार को सीसीटीवी कैमरे कैद हो गया। हालांकि दो बार हमला करने के बाद भी गुलदार बिल्ली को मारने में सफल साबित नहीं हुआ। इससे पहले भी यहां गुलदार पालतू कुत्तों पर हमला चुका है। चंदन अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में रोजाना गुलदार दिखाई देना आम बात है, लेकिन गुलदार के अपनी ही प्रजाति के जीव बिल्ली पर भी हमला करना अजीब बात है। क्षेत्रवासियों ने यहां पिंजरे लगाने की मांग की है। डीएफओ बीजूलाल टीआर ने बताया चिडिय़ाघर में वन्य जीवों को रोज मांस दिया जाता है, शायद यही कारण होगा कि मांस की सुगंध से क्षेत्र में गुलदार दिखाई देते हैं। हालांकि इस संबंध में वनक्षेत्राधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं।