रुद्रपुर में ईवीएम का अनुपूरक रेंडमाइजेशन किया

रुद्रपुर(आरएनएस)। कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ऊधमसिंह नगर की बैलेट यूनिट 200, कंट्रोल यूनिट 300, वीवीपैट 300 और नैनीताल की 546 कंट्रोल यूनिट व 3 वीवीपैट का अनुपूरक रेंडमाइजेशन किया गया। साथ ही सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए आरक्षित अतिरिक्त ईवीएम व वीवीपैट्स का आवंटन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि ईवीएम को पर्याप्त सुरक्षा प्रबंधों व तय प्रोटोकॉल के अनुसार ईवीएम वेयर हाउस से एआरओ स्ट्रांग रूम बगवाड़ा तक ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को ईवीएम की कमीशनिंग को देखने के लिए भी राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार, सीडीओ मनीष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऊधमसिंह नगर अशोक कुमार जोशी, नैनीताल फिंचाराम चौहान, नोडल अधिकारी ईवीएम टीएस मर्तोलिया, एनआईसी के सूचना विज्ञान अधिकारी लक्ष्मी चौहान, नैनीताल राजेन्द्र तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी के साथ ही भाजपा के प्रतिनिधि ऋतेश मिश्रा, कांग्रेस के मनोज कुमार सिंह, बसपा के चन्द्रकेश्वर राव उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version