गुजरात में शुरू हुआ दलबदल का खेल,आप के एक एमएलए समेत 3 निर्दलीय विधायक भाजपा को देंगे समर्थन

अहमदाबाद (आरएनएस)। विधानसभा चुनावों में बीजेपी को गुजरात में प्रचंड जीत हासिल हुई। इसी के साथ अब राज्य में दलबदल का ‘खेला’ भी शुरू हो गया है। गुजरात में आम आदमी पार्टी के एक विधायक समेत और तीन निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, उन्होंने पार्टी में शामिल होने से इनकार किया है। चार में से तीन पहले भाजपा में ही थे।
वहीँ, आप विधायक भूपत भयाणी पहली बार जूनागढ़ जिले के विसावदर सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। इससे पहले वह भाजपा में भी रह चुके हैं। चुनाव से कुछ महीने पहले ही आप में शामिल हुए थे। हालांकि मीडिया से बातचीत में भूपत ने भाजपा में शामिल होने से इनकार किया है। भूपत ने कहा कि मैं पार्टी से गद्दारी नहीं करूंगा। इधर, तीन निर्दलीय विधायकों में से बायड़ से धवल झाला, धानेरा से मावजी देसाई और वाघोडिय़ा से धर्मेंद्र वाघेला शामिल हैं। झाला और मावजी देसाई भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद चुनाव से ऐन वक्त पहले निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत भी गए। अब उन्होंने भी भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। बात दें कि कल गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल शपथ लेंगे। इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

error: Share this page as it is...!!!!