गार्ड ने एटीएम कार्ड बदल रुपये हड़पे

रुड़की।  एटीएम में तैनात सिक्योरिटी गार्ड पर ही महिला से कार्ड बदलकर ठगी के आरोप लगे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि महिला ने एटीएम से रुपये निकालने का प्रयास किया गया तो वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी उसकी मदद के लिए आ गया और कार्ड बदलकर महिला के खाते से हजारों रुपये उड़ा लिए।
लंढौरा चौकी क्षेत्र के मोहल्ला बाहरी किला वार्ड नंबर 2 निवासी गुलिस्ता पत्नी मुशर्रफ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 2 नवंबर 2021 को वह अपने खाते से कुछ रुपये निकालने के लिए मेन बाजार स्थित एटीएम कक्ष पर पहुंची थी। यहां पर मशीन में काम नहीं किया। वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने सहायता के नाम पर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। अगले दिन उसे मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना मिली कि उसके खाते से 35 हजार की रकम निकाली गई है। उसने बैंक शाखा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। एटीएम कार्ड के माध्यम से रकम निकालना बताया गया। महिला द्वारा बताया गया कि उसका एटीएम कार्ड उसके पास है कार्ड देखने के बाद बैंक अधिकारी ने बताया कि उसका कार्ड किसी ने बदल दिया है। महिला ने पूरी घटना से बैंक को अवगत कराया तथा पुलिस को भी शिकायत दी। पुलिस की प्राथमिक जांच में कुछ तथ्य सही पाए गए। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया की महिला की तहरीर पर नामजद किए गए एटीएम के सिक्योरिटी गार्ड राहुल निवासी लंढौरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।


शेयर करें