ग्रीन कैंपस बनाने के लिए एकजुटता जरूरी

पौड़ी(आरएनएस)।  राजकीय महाविद्यालय पाबौ में राष्ट्रीय गंगा स्वच्छता मिशन और नमामि गंगे के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने परिसर और आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान चलाया। छात्रों ने प्लास्टिक कचरे के साथ ही चारों ओर फैले कूड़े को जमाकर उसका निस्तारण किया। प्राचार्य प्रो. सत्य प्रकाश शर्मा व कार्यक्रम के नोडल डॉ. मुकेश शाह ने छात्रों को स्वच्छता पर विशेष जोर देने को प्रेरित किया। उन्होंने जीवनदायिनी नदियों के साथ ही गाड गदेरों को कचरा मुक्त कर उन्हें शुद्ध व निर्मल बनाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने परिसर को ग्रीन कैंपस के रूप में बदलने को लेकर छात्रों को एकजुट होने का आह्वान किया। इस मौके डॉ. गणेश चंद, डॉ. तनूजा रावत, डॉ. सुनीता चौहान, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. जय प्रकाश पंवार, डॉ. सरिता आदि शामिल रहे।