ग्रीन बिल्डिंग के काम में ढिलाई पर विधायक ने जताई नाराजगी

देहरादून(आरएनएस)।  विधायक राजपुर रोड विधानसभा खजानदास ने शुक्रवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रही ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में ढिलाई को लेकर नाराजगी जताई। विधायक खजानदास औचक निरीक्षण करने के लिए ग्रीन बिल्डिंग निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे तो यहां कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था। इसे लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इतने बड़े और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की निगरानी ठीक से नहीं होना गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि अनुबंध के मुताबिक यह काम अक्टूबर 2025 तक पूरा होना है। लेकिन अब तक कार्यदायी संस्था ने ठीक से नींव तक की खुदाई तक का काम पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों की कार्यशैली ठीक नहीं है। इससे सरकार की छवि धुमिल हो रही है। विधायक ने कहा कि यदि कंपनी समय से काम पूरा करेगी तभी यहां प्रस्तावित कार्यालय शिफ्ट हो पाएंगे और पार्किंग की समस्या हल करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी योजनाओं की कार्यप्रगति को लेकर समय समय पर अपडेट ले रहे हैं। इस दौरान एजीएम स्मार्ट सीटी गिरीश पुंडीर, अधिशासी अभियंता सीपीडब्लूडी संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version