20/12/2020
ग्रामीणों ने किया सडक़ निर्माण न होने पर आगामी विस चुनाव के बहिष्कार का फैसला
पिथौरागढ़। उडियारी क्षेत्र के तमकिरौड़ा के बच्चों, बुजुर्ग व महिलाओं ने सडक़ की मांग पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा तीन बार सर्वे होने के बाद भी सडक़ का निर्माण नहीं किया जा रहा है। सडक़ न होने से बीमार व गर्भवती महिलाओं को समय पर अस्पताल पहुंचाना भी मुश्किल हो गया है। कहा अब उन्होंने सडक़ निर्माण न होने पर आगामी विस चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है, ताकि सरकार को नींद से जगाया जा सके। इस दौरान भगवान राम, आनंद राम, नंदन राम, दीवान राम, भगत राम, पार्वती देवी, नंदी देवी, विमला देवी, हरुली देवी, धीरज सिंह आदि थे।