ग्रामीणों ने की लोरली-खिराड़ संपर्क मार्ग शुरू कराने की मांग

विकासनगर। लोरली-खिराड़ संपर्क मार्ग निर्माण पूरा किये जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चकराता को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि सात साल पहले मार्ग निर्माण को स्वीकृति मिली थी, लेकिन विभाग ने निर्माण कार्य अधूरे में छोड़ दिया है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2015 में लोरली-खिराड़ मार्ग स्वीकृत हुआ था। वर्ष 2018 में इस मार्ग के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया संन्न की गई। लेकिन स्वीकृति के 5 वर्ष बीतने के बाद भी मात्र 2 किलोमीटर की कटिंग करा कर विभाग इस मार्ग का निर्माण करवाना भूल गया। ग्रामीणों का कहना है कि कटिंग किये गए हिस्से पर जगह-जगह स्लिप आ गए हैं और खड्ड की ओर सुरक्षा दीवारें नहीं होने के कारण मार्ग किनारों से भी धंस गया है। जिसके चलते इस मार्ग पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बताया कि ग्रामीणों को अपने घोड़े खच्चरों को भी अन्य मार्गों से ले जाना पड़ रहा है। मार्ग निर्माण कार्य पूरा नहीं होने कारण लोरली, खिराड़, बबेरता, चरानी छानी सहित पांच गांवों के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बताया कि पूर्व में भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मार्ग निर्माण पूरा कराने को लेकर मांग की गई। बावजूद इसके मार्ग निर्माण कार्य शुरू करने की जहमत नहीं उठाई जा रही है। ज्ञापन सौंपने वालों में केसर सिंह, जीवन सिंह, भगत सिंह, हुकम सिंह, अतर सिंह आदि शामिल रहे।