ग्रामीणों का धरना 41 वें दिन भी जारी

रुद्रपुर(आरएनएस)।   तीन सूत्रीय मांगों को लेकर लौका, गोठा के ग्रामीणों ने नगरपालिका पार्क में मंगलवार को अनिश्चितकालीन धरना 41 वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीण दिन-रात धरना दे रहे हैं। धरने में बैठे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है। कहा कि मांगों को लेकर लम्बे समय से शासन, प्रशासन को ज्ञापन देते आये हैं लेकिन समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्राम लौका, गोठा, गुरुनानकनगरी, नकहा के ग्रामीणों के अनुसार दशकों से रह रहे परिवारों को भूमि में मालिकाना हक देने, गांवों में अपराधों को रोकने के लिए पुलिस चौकी की स्थापना करने, गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करने की मांग को लेकर धरने में बैठे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जायेंगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरनास्थल पर विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया। इस मौके पर सत्येंद्र कुमार, बलराज, संदीप कुमार, हीरा सिंह विजय, विजय कुमार, नीलम देवी, मनोज कुमार, ज्ञानदीप, सूरज कुमार, राजेंद्र कुमार, सुमित कुमार मौजूद रहे।


Exit mobile version