11/07/2022
ग्रामीण ने लगाया पड़ोसियों पर पुत्री के अपहरण का आरोप

काशीपुर। ग्रामीण ने अपने पड़ोसियों पर पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने युवती समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर पंचायत महुआडाबरा निवासी अनूप सिंह ने कहा कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री को कई महीने से पड़ोस के ही युवक विकास, शुभम, अर्चना तथा रिश्तेदार नरेश व विजय सिंह परेशान कर रहे थे। आते जाते यह लोग उसकी पुत्री को धमकाते थे। उसे ब्लैकमेल कर उसका गलत इस्तेमाल करने लगे। मोहल्ले वालों को पता चला तो उन्होंने आरोपियों से माफी मंगवा कर गलत व्यवहार न करने की हिदायत दी, लेकिन आरोपी नही माने। पांच जुलाई को उसकी पुत्री अचानक लापता हो गई। ग्रामीण ने आरोपियों पर पुत्री के अपहरण करने का आरोप लगाया है।