ग्रामीण के खाते से 40 हजार रुपये उड़ाये

हल्द्वानी। एक ग्रामीण के खाते से 40 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम ग्राम किशनपुर कोटली गेबुआ निवासी नवीन चंद्र पाडे ने बैलपड़ाव चौकी को दी तहरीर में कहा है कि उसका एक राष्ट्रीय बैंक में खाता है। उन्होंने 15 दिसंबर को 40 हजार रुपये निकालने के लिए अपने एटीएम का प्रयोग किया था। इसमें केवल 39 हजार रुपये निकले, जिसकी शिकायत उन्होंने कस्टमर केयर से की थी। इस पर कस्टमर केयर ने उनसे एटीएम के लास्ट के चार नंबर बताने को कहा। उन्होंने बताने से इनकार कर दिया था। इसके बाद जब उन्होंने बैंककर्मियों से बात की तो उन्होंने यह कहकर एटीएम के लास्ट के चार नंबर बताने को कहा कि वह कस्टमर केयर को नंबर बता देंगे तो एक हजार रुपये वापस मिल जाएंगे। उसने उनको नंबर बता दिए। पीडि़त ने बताया कि बैंककर्मियों के अलावा उसने अपने एटीएम के नंबर किसी को नहीं बताए। 16 दिसंबर को उनके पास फोन आया कि उनके खाते से चालीस हजार रुपये निकाले गए हैं। जब मैसेज देखा तो 10-10 हजार करके चार बार में उनके खाते से चालीस हजार रुपये निकाले गए। सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

शेयर करें..