ग्राम प्रधान पर लगाया बेटी को भगा ले जाने का आरोप, केस दर्ज

पौड़ी। तहसील पौड़ी के एक ग्राम पंचायत के प्रधान पर एक युवती को भगाने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। राजस्व पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ युवती का अपहरण कर भगाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजस्व पुलिस ने मामले की जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए डीएम पौड़ी को पत्र भेज दिया है। तहसील पौड़ी के एक राजस्व क्षेत्र स्थित एक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान के गांव की ही युवती को भगाकर ले जाने का प्रकरण सामने आया है। युवती के पिता ने राजस्व पुलिस को तहरीर सौंप ग्राम प्रधान पर बेटी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। नायब तहसीलदार पौड़ी हरेंद्र खत्री ने बताया कि ग्राम पंचायत के एक ग्रामीण ने तहरीर में बताया कि हर रोज की तरह परिवार 17 अप्रैल को सोया था। जब परिवार के लोग 18 अप्रैल की सुबह उठे, तो घर में बेटी कहीं नहीं मिली। बताया कि युवती के पिता ने ग्राम प्रधान पर उनकी बेटी को आधी रात में भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ युवती के अपहरण कर भगाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला महिला अपराध से जुड़ा होने के चलते प्रकरण की अग्रिम जांच रेगुलर पुलिस से कराए जाने को लेकर डीएम पौड़ी को पत्र भेज दिया गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!