ग्राम प्रधान ने की अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग

ऋषिकेश। छिद्दरवाला में सौंग नदी में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। दर्जनों वाहन नदी में खनन के काम में लगे हुए हैं। इसको लेकर प्रशासन भी मूक दर्शक बना हुआ है। छिद्दरवाला में सौंग नदी किनारे दिनदहाड़े बड़े पैमाने पर बिना अनुमति के खनन चल रहा है। कई हेक्टेयर क्षेत्र में खनन माफिया ने मशीनों से नदी का सीना खोद डाला है। ग्राम प्रधान साहबनगर ध्यान सिंह ने बताया कि बीते 15 दिनों से अवैध खनन का काम चल रहा है। खनन से गांव के लिए भी बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्राम प्रधान ने अवैध खनन पर रोक लगाकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर, तहसीलदार ऋषिकेश डॉ. अमृता शर्मा ने बताया कि छिद्दरवाला में कहीं भी खनन की अनुमति नहीं दी गई है। खनन माफिया पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।