ग्राम प्रधान हत्याकांड का सुपारी किलर पश्चिम बंगाल भागा
रुड़की। प्रधान हत्याकांड का सुपारी किलर वसीम निवासी किदवई नगर खालापार मुजफ्फरनगर, पश्चिम बंगाल भाग गया है। कोतवाली पुलिस का दावा है कि गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास जारी हैं। जिसमें एसटीएफ भी शामिल है। झबरेड़ा क्षेत्र के नगला कुबड़ा के ग्राम प्रधान कमरे आलम (45) की 20 दिसंबर 2019 को शाम के वक्त बाइक सवार बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को बदमाशों ने उस वक्त अंजाम दिया था जब ग्राम प्रधान नई कचहरी रामनगर से काम निपटाकर कार में बैठ रहे थे। तभी पीछे से आए बदमाश ने सिर में गोली मारकर ग्राम प्रधान की हत्या कर दी थी। पुलिस ने किदवई नगर खालापार मुजफ्फरनगर हाल थाना भवन ऊन रोड के पास बस्ती जिला शामली निवासी नईम और सलमान, मदीना कॉलोनी मुजफ्फरनगर निवासी दिलशाद को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया था। नईम और सलमान ने पूछताछ में बताया था कि भाई वसीम ने हत्याकांड का पूरा ताना-बाना बुना था। 10 लाख रुपये में सुपारी ली थी। कमेलपुर निवासी आबिद ने रंजिश में ग्राम प्रधान की हत्या कराई थी। सारिब उस्मान, आशिक, मुनीर, फरहान और तजगीर भी हत्याकांड में शामिल थे। कुछ माह पूर्व एसटीएफ ने हैदराबाद के सुलेमान नगर में दबिश देकर वसीम और शमा को गिरफ्तार करने का जाल बिझाया था। वहां एसटीएफ पर दबिश के दौरान कई लोगों ने हमला कर दिया था। हालांकि टीम ने शमा को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन वसीम फरार हो गया था। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि 20 दिसंबर 2019 को हुए प्रधान हत्याकांड में अब तक दस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आशंका है कि हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी वसीम पश्चिम बंगाल भाग गया है।