युवक ने फांसी लगा दी जान

हल्द्वानी। संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सोमवार की दोपहर ग्राम पूछड़ी नई बस्ती टंकी के पास रहने वाले राम सिंह (45) पुत्र स्वर्गीय सोहनलाल ने अपने घर में संदिग्ध हालात में कमरे में डिस की तार का फंदा बनाकर फांसी लगा दी। मामले में मृतक के भाई प्रकाश ने बताया कि उसका भाई शराब का आदी था। रविवार की रात को खाना खाकर सो गया था। दोपहर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों को शक हुआ तो परिजनों और राम सिंह की पत्नी एवं बच्चों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया। परिजन खिड़की तोड़कर अंदर गए तो वह फांसी के फंदे से लटका मिला। कोतवाली से पहुंचे एसआई नीरज चौहान ने शव को कब्जे में ले लिया। बताया कि शव का मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक मूल रूप से भगतपुर जिला मुरादाबाद का रहने वाला था और पूछड़ी में मजदूरी कर अपने परिवार के साथ रहता था।


Exit mobile version